लॉ एंड आर्डर के दावे फेल! गोराडीह में ग्रामीणों ने सीओ को खदेड़ा, जान बचा कर भागी पुलिस
एसपीएन, भागलपुर। एसपीएन, भागलपुर। जिले में अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया कि वे अब पुलिस पर भी भारी पड़ने लगे हैं. गोराडीह में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस और प्रशासन की टीम पर गांव के असामाजिक तत्वों ने पथराव करते हुए दूर खदेड़ दिया. मौके पर पुलिस दल बल के साथ गए सीओ को जान बचाकर भागना पड़ा.
सड़क निर्माण रोके जाने पर गई थी पुलिस
गोराडीह थाना क्षेत्र के छोटी मोहनपुर गांव में मनरेगा के तहत सड़क निर्माण कराया जा रहा था. इस क्रम में कुछ ग्रामीणों ने सड़क निर्माण को रोक दिया. इस बारे में लोगों ने बताया कि जिस जगह सड़क बन रही थी. वह जमीन अतिक्रमण को लेकर विवादित थी. ठेकेदार ने भी अतिक्रमण की जानकारी सीओ को दी थी. इसके बाद सीओ नवीन कुमार भूषण, थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार और अंचल अमीन खुशबू कुमारी के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल लेकर पहुंचे. अधिकारियों ने अतिक्रमण हटाकर सड़क निर्माण भी शुरू कर दिया था लेकिन एक ग्रामीण से किसी बात को लेकर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार की नोक-झोंक हो गई.
13 नामजद और 50 अज्ञात पर एफआईआर
इस बात को लेकर ग्रामीण भड़क उठे और मामला मारपीट तक पहुंच गया. इसके बाद कुछ लोग लाठी डंडे लेकर घर से निकाल पड़े. पुलिस के उग्र तेवर के बाद ग्रामीण भी उग्र हो गए. धीरे धीरे मामला बिगड़ता चला गया और फिर पुलिस पर पथराव शुरू हो गया. अंचलाधिकारी की मानें तो पथराव करने वालों में ज्यादातर संख्या में महिलाएं थीं. इसलिए सुरक्षा के लिहाज से उन लोगों को पीछे हटना पड़ा. इस पूरे मामले में सीओ नवीन कुमार भूषण के बयान पर छोटी मोहनपुर गांव के करीब 13 लोगों को नामजद करते हुए 50 अज्ञात लोगों पर सरकारी कार्य को बाधित करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है.