WhatsApp Icon Join on Whatsapp

केजरीवाल को नहीं मिली प्रेस कांफ्रेस की अनुमति, कैप्टन बोले- ड्रामा कर रही आप

एसपीएन, पंजाब : पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अकाली दल, भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी समेत सभी राजनीतिक दल लोगों के बीच जाने की तैयारी कर रहे हैं. इसी बीच मंगलवार को पंजाब भवन में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की एक प्रेस कान्फ्रेंस प्रस्तावित है. लेकिन आज दोपहर को आप की ओर से आरोप लगाया गया कि कैप्टन सरकार ने केजरीवाल को मीडिया से बात करने की अनुमति नहीं दी है. अब पार्टी की ओर से केजरीवाल की प्रेस कान्फ्रेंस प्रेस क्लब चंडीगढ़ में करवाने की व्यवस्था की जा रही है.

दोपहर का भोजन भी परोसा जा सकता है

आम आदमी पार्टी के आरोप पर पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने तंज कसते हुए जवाब दिया है आम आदमी पार्टी हमेशा ड्रामा करना चाहती है, भले ही इसके लिए झूठ ही क्यों न बोलना पड़े. यदि वह चाहें तो हमें उनके लिए लंच की भी व्यवस्था करवा देंगे. उन्होंने कहा हमने कुछ दिन पहले ही अरविंद केजरीवाल को रैली करने की मंजूरी दी थी. ऐसे में हम उन्हें प्रेस कॉन्फ्रेंस करने से क्यों रोकेंगे. कैप्टन अमरिंदर ने कहा है केजरीवाल को प्रेस कांफ्रेंस से रोका नहीं गया है, अगर केजरीवाल चाहते है तो उन्हें दोपहर का भोजन भी परोसा जा सकता है.

दिल्ली की तर्ज पर मुफ्त में देंगे बिजली

आम आदमी पार्टी के कंवीनर व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार को चंडीगढ़ में आ रहे हैं. इस बारे में उन्होंने ट्वीट करके कहा है कि महिलाओं को महंगी बिजली के चलते घर चलाने में भी समस्या आ रही है. दिल्ली में हर परिवार को 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जा रही है, जिससे महिलाएं बहुत खुश हैं. पंजाब में अगर आम आदमी सरकार बनती है तो आम आदमी पार्टी हर परिवार को दिल्ली की तर्ज पर मुफ्त में बिजली देगी. केजरीवाल ने अपने ट्वीट के अंत में लिखा है कि मंगलवार को चंडीगढ़ में मिलते हैं.

कैप्टन को लगेगा 440 वोल्ट का झटका

पिछले सोमवार को अमृतसर में पहुंच कर अरविंद केजरीवाल ने पूर्व IG कुंवर विजय प्रताप सिंह को आप में शामिल करवा कर सब को अचंभित कर दिया था. अब केजरीवाल के एकाएक चंडीगढ़ आने के ट्वीट ने राजनीतिक दल के नेताओं को चौंका दिया है. हालांकि ऐसे सभी आरोपों को कैप्टन अमरिंदर सिंह ने खारिज किया है। ‘आप’ की पंजाब यूनिट के चीफ राघव चड्ढा ने आरोप लगाते हुए ट्वीट किया था, ‘अरविंद केजरीवाल से कैप्टन अमरिंदर सिंह का डर इतना बढ़ गया है कि पहले से ही तय स्थान पर भी उन्हें प्रेस कॉन्फ्रेंस करने से रोक दिया गया है. लेकिन अरविंद केजरीवाल चंडीगढ़ में एक ऐसा बड़ा ऐलान करेंगे, जिससे कैप्टन और उनकी पार्टी को 440 वोल्ट का झटका लगेगा.

Facebook Comments Box

Show More
Back to top button