WhatsApp Icon Join on Whatsapp

कॉरपोरेट घराने के खिलाफ 5 दिसंबर को पूरे देश में प्रदर्शन करेंगे किसान

कृषि कानूनों का लगातार विरोध कर रहे पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह आंदोलनों के बीच आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे.

नई दिल्ली, एसपीएन। कृषि कानूनों के विरोध में गुरुवार को सातवें दिन भी दिल्ली बॉर्डर पर किसानों का आक्रोश फूट रहा है. आंदोलन कर रहे किसान नये कृषि कानूनों को वापस करने की मांग पर अड़े हैं और दिल्ली की सीमाओं पर डटे हैं. 5 दिसंबर को मोदी सरकार और कॉरपोरेट घराने के खिलाफ पूरे देश में प्रदर्शन किए जाएंगे. किसान आंदोलनों के बीच पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह आज अमित शाह से मुलाकात करेंगे. पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह केंद्र के हालिया कृषि कानूनों का लगातार विरोध कर रहे हैं. इस बीच सिंह गुरुवार को गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे.

जनता की बात सुनना सरकार का काम

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के संघर्ष को ‘न्यायपूर्ण’ बताते हुये केंद्र आंदोलन का समर्थन किया है. सिंह ने कहा सरकार इन ‘काले कानूनों’ के खिलाफ किसानों के साथ खड़ी रहेगी. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ जनता की बात सुनना सरकार का काम है . अगर कई राज्यों के किसान इस प्रदर्शन में शामिल हो रहे हैं तो इसका मतलब है कि वे वास्तव में दुखी हैं.’’

चिल्ला बॉर्डर पर किसानों ने किया कब्जा

किसानों के आंदोलन के कारण टिकरी, सिंघु, झारोदा और झटीकरा बॉर्डर बंद है. चिल्ला बॉर्डर पर भी मंगलवार को किसानों ने कब्जा कर लिया, लेकिन आज पुलिस ने इन्हें सड़क के एक तरफ कर दिया. बडुसराय सीमा से सिर्फ टू व्हीलर को जाने-आने की परमिशन है. इसके अलावा दिल्ली की जो सात सीमाएं हैं उनमें धनसा, दौराला, कापसहेड़ा, रजोकरी, बिजवासन, पालम विहार और डूंडाहेड़ा वो खुली हुई हैं और किसानों के कुछ दल लगातार दिल्ली में दाखिल होने की कोशिश में जुटे हैं.

संसद का विशेष सत्र बुलाए सरकार

इस बीच बुधवार को करीब तीन घंटे तक किसानों की लंबी बैठक चली, जिसमें कम से कम 32 किसान संगठन के नेताओं ने हिस्सा लिया और शाम करीब सवा पांच बजे किसान यूनियन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. क्रांतिकारी किसान यूनियन के अध्यक्ष दर्शन पाल ने कहा कि सरकार कानूनों को खत्म करने के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाए.

अमित शाह से मिले तोमर और गोयल

इससे पहले कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और रेल मंत्री पीयूष गोयल जो मंगलवार को किसानों को मनाने में नाकाम रहे थे वो आज गृह मंत्री अमित शाह से उनके घर पर मिले. दोनों मंत्रियों ने किसानों से हुई बातचीत का अपडेट अमित शाह को दिया. अब गुरुवार दोपहर 12 बजे सरकार और किसानों के बीच चौथे दौर की बातचीत विज्ञान भवन में होगी.

Facebook Comments Box

Show More
Back to top button