4 साल की नौकरी, 7 लाख का पैकेज, डिप्लोमा की डिग्री, सेना में भर्ती होने का गोल्डन मौका
एसपीएन, नई दिल्ली : देश में युवाओं के लिए सेना में भर्ती होने का गोल्डन मौका आ गया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना में भर्ती प्रक्रिया में बड़े बदलाव का ऐलान किया है. सरकार की ओर से थलसेना, नौसेना और वायुसेना में सैनिकों की भर्ती के लिए एक नई अग्निपथ योजना का ऐलान कर दिया गया है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना के लिए बड़ी भर्ती योजना अग्नीवीर को लॉन्च कर दिया है.
क्रांतिकारी पहल है अग्निपथ भर्ती
योजना के मुताबिक सरकार सेना में चार साल के लिए जवानों की भर्ती करेगी. साढ़े तीन साल तक एक्टिव ड्यूटी करने के बाद 75 फीसद जवानों को रिटायर कर दिया जाएगा. सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडल समिति की बैठक में नई योजना को मंजूरी मिल जाने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसका ऐलान किया. राजनाथ सिंह ने कहा कि अग्निपथ भर्ती योजना एक क्रांतिकारी पहल है जो सशस्त्र बलों को एक युवा प्रोफाइल पहचान करेगी.
रेगुलर काडर का कर सकते आवेदन
सैन्य बलों में जवानों की 4 साल के लिए भर्ती होगी, जिसमें 17 साल 6 महीने से 21 साल तक के युवा भर्ती होंगे. छह महीने की ट्रेनिंग के बाद सैन्य बलों में शामिल होंगे. जवान साढ़े तीन साल फोर्स में एक्टिव ड्यूटी करेंगे और बाद में 75 फीसदी जवानों को रिटायर कर दिया जाएगा. 25 फीसदी जवानों की एक महीने बाद फिर से भर्ती होगी. भर्ती सेना के तय नियमानुसार ही होगी. मेरिट और चार साल के सेवाकाल के दौरान किए गए प्रदर्शन के आधार पर केंद्रीयीकृत और पारदर्शी मूल्य़ांकन होगा. 100 % उम्मीदवार वालंटियर के तौर पर रेगुलर काडर के लिए आवेदन कर सकते हैं.
अग्निवीरों को कितनी मिलेगी सैलरी
अग्निवीरों की शुरुआती सैलरी 30 हजार रुपये महीना होगी, जबकि चौथे साल तक सैलरी 40 हजार रुपये तक होगी. 70 प्रतिशत सैलरी जवानों को मिला करेगी, जबकि 30 प्रतिशत सैलरी सरकार अपने पास रखेगी, जो रकम सेवा निधी के रूप में जमा होगी. ईपीएफ/पीपीएफ की सुविधा के साथ अग्निवीर पहले साल 4.76 लाख रुपये पाएंगे. चौथे साल तक वेतन 40 हजार रुपये यानी सालाना 6.92 लाख रुपये पाएंगे. पैकेज के साथ ही कुछ भत्ते भी मिलेंगे.
सर्विस के बाद डिप्लोमा की डिग्री
सर्विस के बाद जवानों को डिप्लोमा मिलेगा। जवानों को क्रेडिट स्कोर भी दिए जा सकते हैं. क्रेडिट का इस्तेमाल आगे की पढ़ाई में कर सकेंगे. रिटायरमेंट के बाद नौकरी में सरकार मदद करेगी. सरकारी मंत्रालय जवानों का कौशल विकास करेंगे. पुलिस/केंद्रीय अर्धसैनिक बलों में नौकरी कर सकेंगे. कॉरपोरेट सेक्टर में भी नौकरी का मौका मिल सकेगा. चार साल के इस कार्यकाल के बाद, अग्निवीरों को नागरिक समाज में शामिल किया जाएगा जहां वे राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में योगदान दे सकते है.