राष्ट्रपति चुनाव में राजद को सता रहा डर, अंतरात्मा की आवाज के पीछे होगा खेला
एसपीएन, डेस्क: बिहार में बीजेपी ने दावा किया है कि विपक्ष के कई विधायक एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के लिए पार्टी लाइन से हटकर क्रॉस वोटिंग कर सकते हैं. डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि विपक्ष के विधायकों की अंतरात्मा द्रौपदी मुर्मू का विरोध करने की नहीं सोचेगी. हमें पूरी उम्मीद है कि अंतरात्मा की आवाज पर लोग उन्हें वोट करेंगे.
बैलेट पेपर से होगी वोटिंग
राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग सोमवार सुबह 10 बजे शुरू होगी. राज्यों के विधानसभा और संसद भवन में मतदान होगा. इसमें विधायक और लोकसभा-राज्यसभा के उम्मीदवार मतदान करेंगे. संसद भवन में प्रथम तल पर कमरा नं- 63 में वोटिंग होगी. वोटिंग 10 बजे से 5 बजे तक बैलेट पेपर से होगी. सांसदों को बैलट पेपर पर राष्ट्रपति उम्मीदवार के नाम के आगे अपनी वरीयता दर्ज करनी होगी. एनडीए ने द्रौपदी मुर्मू को उम्मीदवार बनाया है, तो यशवंत सिन्हा विपक्ष का चेहरा हैं.
विधायकों को दी गई ट्रेनिंग
रविवार को बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और संसदीय कार्यमंत्री विजय चौधरी की अध्यक्षता में बिहार विधानसभा में एनडीए विधायक दल की बैठक हुई थी. इस दौरान विधायकों को ट्रेनिंग दी गई कि राष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग कैसे करनी है. ट्रेनिंग के साथ-साथ वोटिंग की रणनीति पर भी चर्चा हुई. उसके बाद डिप्टी सीएम ने कहा कि द्रौपदी मुर्मू सशक्त उम्मीदवार हैं. हमें पूरी उम्मीद है कि अंतरात्मा की आवाज पर लोग उन्हें वोट करेंगे.
फाइव स्टार में शिफ्ट हुए विध्रायक
वहीं पश्चिम बंगाल में बीजेपी ने अपने 69 विधायकों को न्यूटाउन इलाके के एक फाइव स्टार में शिफ्ट कर दिया है. ये सभी विधायक सोमवार को होटल में ठहरेंगे और एकसाथ जाकर विधानसभा में वोटिंग करेंगे. माना जा रहा है कि इन विधायकों के ऊपर विपक्ष के राष्ट्रपति उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को वोट देने का दवाब बनाया जा रहा है, इसीलिए बीजेपी की ओर से यह कदम उठाया गया है. बीजेपी हर कदम फूंक फूंक कर रख रही है.
नहीं जारी किया गया है व्हिप
डिप्टी सीएम ने कहा कि मैं अभी भी सभी विपक्षी दलों से अपील करता हूं कि अपना विचार बदलें और द्रौपदी मुर्मू को अपना वोट दें. उन्होंने ये भी कहा कि जब इतना ही नहीं तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि चुनाव को लेकर किसी पार्टी की ओर से व्हिप जारी नहीं किया गया है. इसका मतलब बहुत लोग मुर्मू को समर्थन करने का मन बनाए हुए हैं. दूसरी ओर राजद ने कहा कि एनडीए उम्मीदवार के लिए अंतरात्मा की आवाज के बहाने बीजेपी क्रॉस वोटिंग का खेल करेगी.