WhatsApp Icon Join on Whatsapp

अग्निपथ पर अमित शाह का अहम ऐलान, असम राइफल्स व सीआरपीफ में 10% आरक्षण

एसपीएन, नई दिल्ली : अग्निपथ योजना को लेकर देश में सड़कों पर संग्राम कर रहे है अग्निवीरों के लिए अमित शाह ने ने एक अच्छा ऐलान किया है. खबर आई है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कहा है कि अग्निवीरों को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीआरपीफ) और असम राइफल्स की भर्तियों में 10 फीसदी आरक्षण मिलेगा.

गृह मंत्रालय ने की घोषणा

गृह मंत्रालय ने दोनों विभागों में होने वाली भर्तियों में अग्निपथ स्कीम के अंतर्गत 4 साल पूरा करने वाले अग्निवीरों के लिए 10% रिक्तियों को आरक्षित करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. साथ ही गृह मंत्रालय ने सीआपीफ और असम राइफल्स में भर्ती के लिए अग्निवीरों को निर्धारित अधिकतम प्रवेश आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट देने का निर्णय किया है. अग्निपथ योजना के पहले बैच के लिए यह छूट 5 साल होगी.

युवाओं को मिलेगा रोजगार

बताया जा रहा है कि सेना में भर्ती के लिए लॉन्च की गई इस नई योजना के तहत अग्निवीरों को इंश्योरेंस स्कीम के साथ-साथ भविष्य में नौकरी के अवसर भी मिलते रहेंगे. इसको लेकर गृह मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में गृह मंत्रालय के इस फैसले से युवा देश की सेवा और सुरक्षा में अपना योगदान दे पाएंगे. केंद्र सरकार का मानना है कि अग्निवीर सेवा के दौरान अर्जित स्किल और अनुभव का इस्तेमाल करके युवाओं को अलग-अलग क्षेत्रों में रोजगार मिल सकेगा.

Facebook Comments Box

Show More
Back to top button