WhatsApp Icon Join on Whatsapp

पीएम ने किया एयरपोर्ट के साथ एम्स का उद्घाटन, अरबों की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास

एसपीएन, देवघर :   मंगलवार को बाबा महादेव की नगरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से कई बड़े तोहफे दिए गए हैं. मोदी ने देवघर में 16,800 करोड़ लागत की कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. उन्होंने देवघर हवाई अड्डे और एम्स का भी उद्घाटन किया.

बिहार और पश्चिम बंगाल को सीधा लाभ

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बाबा धाम आकर हर किसी का मन प्रसन्न हो जाता है. आज हम सभी को देवघर से झारखंड के विकास को गति देने का सौभाग्य मिला है. उन्होंने कहा कि इससे झारखंड के आधुनिक कनेक्टिविटी, ऊर्जा, स्वास्थ्य, आस्था और पर्यटन को बहुत अधिक बल मिलने वाला है. मोदी ने कहा कि ये जो परियोनजाओं हैं ये भले ही झारखंड से शुरु हो रही हैं, लेकिन इनसे बिहार और पश्चिम बंगाल के भी अनेक क्षेत्रों को सीधा लाभ होगा.

5 लाख यात्रियों की होगी आवाजाही

मोदी ने दावा किया कि देवघर एयरपोर्ट से हर साल करीब 5 लाख यात्रियों की आवाजाही हो पाएगी. इससे बाबा के भक्तों को भी सहुलियत होगी. उन्होंने कहा कि कनेक्टिविटी के साथ-साथ देश के आस्था और आध्यात्म से जुड़े महत्वपूर्ण स्थलों पर सुविधाओं के निर्माण पर भी केंद्र सरकार बल दे रही है. प्रधानमंत्री ने कहा कि हम सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र पर चल रहे हैं.

14 नए हवाई मार्गों की घोषणा

इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और राज्यपाल रमेश बैस भी मौजूद थे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आज सिर्फ देवघर ही नहीं पूरे झारखंड के लिए ऐतिहासिक दिन है. जो हम सपने देखते है और वो जब साकार होता है, हम उसे हकीकत में अनुभव करते हैं तो उसकी खुशी कुछ और होती है.नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने झारखंड के लिए 14 नए हवाई मार्गों, तीन और हवाई अड्डों की घोषणा की.

Facebook Comments Box

Show More
Back to top button