श्रावणी मेले के पूर्व पीएम करेंगे देवघर एयरपोर्ट का उदघाटन, झारखंड को मिलेगी बड़ी सौगात
एसपीएन, देवघर : अपने आठ साल के कार्यकाल में नरेंद्र मोदी पहली बार प्रधानमंत्री के रूप में बाबा वैद्यनाथ की पूजा-अर्चना करने के लिए देवघर पहुंच रहे हैं. अभी तक के कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जुलाई माह के दूसरे सप्ताह में अपने एक दिवसीय देवघर दौरे पर आने वाले हैं.
निशिकांत के लिए मांगे थे वोट
गोड्डा सांसद निशिकांत दूबे की पहल पर प्रधानमंत्री नए एयरपोर्ट का उद्घाटन कर इसे जनता को समर्पित कर सकते हैं. कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशी निशिकांत दुबे के चुनाव प्रचार के लिए नरेंद्र मोदी देवघर आए थे. उन्होंने देवघर एयरपोर्ट मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए निशिकांत दुबे के लिए वोट मांगे थे. प्रधानमंत्री इसी एयरपोर्ट ग्राउंड से झारखंड को रेलवे की बड़ी परियोजनाओं के अलावा कई बड़े सौगात भी दे सकते हैं.
जुलाई में हो सकता है दौरा
दो साल बाद इस बार देवघर में विश्वप्रसिद्ध श्रावणी मेले का आयोजन किया जा रहा है. उनके आगमन का तैयारी की जिम्मेदारी खुद सांसद निशिकांत दुबे ने संभाल रखी है. जिसके लिए जोर-शोर से तैयारी की जा रही है. प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर यहां प्रशासन ने अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है. बताया जाता है कि प्रधानमंत्री के देवघर आगमन को लेकर तिथि व समय भी निर्धारित हो चुका है, लेकिन घोषणा के लिए पीएमओ की हरी झंडी का इंतजार किया जा रहा है.